भिलाई के युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Blackmailed by making pornographic video in bhilai अश्लील वीडियो बनाकर युवक को ब्लैकमेल और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। पूरा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को शांति नगर निवासी हरविंदर सिंह ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक युवक के भाई अमर सिंह ने भाई के घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब युवक की आत्महत्या की खबर परिजनों को लगी तो उन्होंने मृत बेटे के मोबाइल में फोन कर ब्लैकमेल की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।

भाई ने बताया पंजाब से आता था कॉल

मृतक हरविन्दर सिंह के भाई प्रार्थी अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि हरविन्दर सिंह के मोबाईल न.-9340221232 में षडय़ंत्र कर पंजाब से मोबाईल नम्बर द्वारा उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसा मांगा जा रहा था। मृतक 12.06.2025 को अपने निवास स्थान शांति नगर से परेशान होकर निकल गया था। पैसा देने के बाद भी पुन: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पैसों की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त कर रहे थे। जिससे क्षुब्ध होकर मृतक हरविन्दर सिंह दिनांक 13.06.2025 को सुबह घर से निकल कर ट्रेन भगत की कोठी के सामने कुदकर आत्महत्या कर लिया।

पंजाब से आरोपी गिरफ्तार

थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-230/2025 धारा 108, 308(2), 61(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के पता तलाश के लिए एक टीम पंजाब रवाना किया गया। जहां से आरोपी परमजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने अपना अपराध कबुल कर लिया।

आरोपी परमजीत सिंह पिता बलवीर सिह उम्र 25 वर्ष निवासी काठगढ़ पंजाब को दिनांक 17.08.2025 को गिरफ्तार कर जेएमएफसी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से ट्रांजिस्ट्र रिमांड लेकर थाना वैशाली नगर लाया गया। जहां आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की भमिका रही।