Monday, December 29, 2025
Home » Blog » बिलासपुर NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, एक श्रमिक की मौत, 4 की हालत गंभीर

बिलासपुर NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, एक श्रमिक की मौत, 4 की हालत गंभीर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. Major accident in Bilaspur NTPC plant छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के NTPC प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई। वहीं चार अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट की यूनिट 5 में यह हादसा हुआ है। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन प्लांट की गेट पर पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। मृतक श्रमिक की पहचान श्याम साहू के रूम में की गई है। वह पोड़ी गांव का निवासी था।

CG PRIME NEWS

बिलासपुर NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, एक श्रमिक की मौत, 4 की हालत गंभीर

भारी-भरकम स्लैब नीचे गिरा

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के सीपत में स्थित NTPC प्लांट के बॉयलर सेक्शन में मेंटेनेंस के दौरान एक भारी-भरकम स्लैब अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में पांच मजदूर आ गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह सभी मजदूरों को बाहर निकाला। घायलों में से दो को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। जहां एक मजदूर की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। अन्य तीन मजदूरों का एनटीपीसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी ने की हादसे की पुष्टि

हादसे की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा की वजह क्या थी? बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने एक मजदूर और 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं एनटीपीसी प्लांट में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। प्लांट में काम करने वाले श्रमिक सकते में आ गए हैं।

परिजनों का हंगामा

परिजनों ने कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन न मिलने दे रहा है और न ही किसी तरह का जवाब दिया जा रहा है। एनटीपीसी सीपत के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि सीपत स्टेशन के यूनटि 5 में दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में घायल सभी श्रमिक संविदा कर्मी है। फिलहाल अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

ad

You may also like