Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » ओवरटेक के चक्कर में दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, 15 फीट दूर फेंकाए युवक, फिर… देखें हादसे का LIVE VIDEO

ओवरटेक के चक्कर में दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, 15 फीट दूर फेंकाए युवक, फिर… देखें हादसे का LIVE VIDEO

by CG Prime News
0 comments

कोरबा। Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला कोरबा जिले से सामने आया है, जहां ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार 3 युवक फेंका गए। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

पूरा मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दर्री के प्रेम नगर चौक पर दो बाइक सवारों के बीच हादसा हुआ। जब दोनों एक ही दिशा से आ रहे थे और ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टकरा गए और युवक फेंका गए। हादसे के समय वहां से गुजर रही एक यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार बाल-बाल बच गए। अगर बस से टकराते तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है बाइक की स्पीड इतनी थी कि वे लोग लगभग 15 फीट दूर जा गिरे।

एक बाइक चालक की हालत बेहद गंभीर

स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। बाइक चालकों के हेलमेट न पहनने से चोटें और गंभीर हो सकती हैं। एक बाइक चालक की हालत बेहद गंभीर है, जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है। दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

देखें Video

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल सभी बाइक सवार दर्री इलाके के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान और सख्त नियमों की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

You may also like