दुर्ग SSP ने 8 थानों के प्रभारी को बदला, चौकी प्रभारियों का भी किया तबादला

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Durg SSP transferred eight police station incharges दुर्ग जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात प्रभारियों समेत 13 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।

टीआई लाइन अटैच

दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दफ्तर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक़ खुर्सीपार थाने की प्रभारी वन्दिता पनिकर को थाने से हटाते हुए रक्षित केंद्र भेज दिया गया है। वहीं नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को खुर्सीपार थाने की जिम्मेदारी दी गई।

इनका किया गया तबादला

निरीक्षक वंदिता पनिकर-थाना प्रभारी खुर्सीपार से रक्षित केंद्र दुर्ग
निरीक्षक प्रकाशकांत-जेवरा सिरसा चौकी से पुलगांव थाना प्रभारी
निरीक्षक पुष्पेंद्र भ_-थाना प्रभारी पुलगांव से यातायात भिलाई
निरीक्षक मनीश शर्मा-थाना प्रभारी नंदिनी से यातायात भिलाई
निरीक्षक पीडी चंद्रा-यातायात भिलाई से थाना प्रभारी कुम्हारी
निरीक्षक जनक राम कुर्रे-थाना प्रभारी कुम्हारी से यातायात भिलाई
निरीक्षक तापेश्वर नेताम-रेंज साइबर थाना दुर्ग से थाना प्रभारी दुर्ग
एसआई कमल सिंह सेंगर थाना अमेश्वर से थाना प्रभारी नेवई
एसआई खगेंद्र पठारे-चौकी प्रभारी अंजोरा से चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा
एसआई पारसनाथ ठाकुर-थाना मोहन नगर से थाना प्रभारी नंदनी
एएसआई संतोष साहू-चौकी प्रभारी लिटिया सेमरिया से चौकी प्रभारी अंजोरा
एएसआई धनेंद्र पांडे-थाना अण्डा से चौकी प्रभारी लिटिया सेमरिया