CG Prime News@दुर्ग. Air Force jawan from Chhattisgarh died छत्तीसगढ़ के एक एयर फोर्स जवान की उत्तराखंड के नैनीताल में नदी में डूबने से मौत हो गई। मृत जवान दुर्ग का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार एयर फोर्स जवान प्रिंसराज यादव की गुरुवार को नैनीताल के कलसा नदी में डूबने से मौत हो गई। दो साल पहले ही उसकी पठानकोट पंजाब में एयर-फोर्स में नौकरी लगी थी।
नदी का जल स्तर बढ़ा, तेज बहाव में बहे
मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक-युवतियां मुसाताल के पास नदी किनारे रुके और दो युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए। भारी बरसात के चलते नदी का जल स्तर और बहाव बहुत अधिक था, जिसमे एयरफोर्स जवान प्रिंस कुमार और साहिल कुमार दोनों जवान डूब गए।
सूचना मिलते ही एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, थाना अध्यक्ष मुक्तेश्वर जगदीप सिंह नेगी, भीमताल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। मुक्तेश्वर व भीमताल पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत दोनों शव बरामद किया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
चार दोस्त गए थे नैनीताल घूमने
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नैनीताल के पास परिताल से लगभग 2 किमी पहले मुसाताल में नहाते वक्त एयरफोर्स के 2 जवान डूब गए। डूबने वाले दोनों युवक एयरफोर्स में कार्यरत थे। एयरफोर्स में तैनात 4 दोस्त नैनीताल घूमने आये थे। प्रिंस कुमार (22) निवासी बिहार, साहिल कुमार (23) अपने दो अन्य साथियों नयाल सौरभ सिंह (25) और बृजेन्द्र (25) गुरुवार सुबह लगभग 12 बजे मुसाताल पहुंचे। उनके साथ चार युवतियां भी मौजूद थीं।

