CG Prime News@भिलाई. म्यूल खाता (mule account) का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को सुपेला थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंदा चौहान कथित पत्रकार बनकर वेब पोर्टल की आड़ में ऑनलाइन गेमिंग एप (Online satta app) के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन करता था। पुलिस ने आरोपी के द्वारा अवैध आय से अर्जित हुंडई वेरना कार को जब्त कर लिया है। वहीं सीएम मेडिकल कॉलेज के सामने कचांदुर जेवरा सिरसा रोड पर बने घर की कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
26 सितंबर 2024 को प्रार्थी धीरज महतो ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा द्वारा उसके और मुकेश ताण्डी को लालच देकर आईडीएफसी बैंक में खाता खुलवा दिया। खाते में अपना सिम दिया जो इनके द्वारा खोले गए खाते से लिंक कराया गया था। रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक- 1026/24 धारा 318(4),319(2),61(2),111 बीएनएस दर्ज किया गया। इसी प्रकरण में पूर्व में आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
म्यूल खातों में किया करोड़ों का लेन देन
आरोपियों द्वारा मोबाइल सिम का उपयोग कर ऑनलाइन गेमिंग एप का आईडी प्राप्त कर अवैध आईडी के माध्यम से गु्रप संचालित गु्रप संचालित किया जा रहा था। अवैध ऑनलाईन सट्टा संचालन का पैसा प्रार्थी और मुकेश ताण्डी के आईडीएफ.सी बैंक के खातों का उपयोग किया जाता रहा था। दोनों आरोपी वेब पोर्टल पर रोजनामचा और खबर छत्तीसगढ़ के नाम से समाचार चलाते थे। वेब पोर्टल की आड़ में अवैध रूप से ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जन कर रहे थे। दोनों आरोपी ने म्यूल खाते में करोड़ों का लेनदेन किया है।

