राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब 31 जुलाई तक एक मुश्त मिलेगा 3 महीने का राशन

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड धारकों (Ration card holder in cg) के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके तहत एक साथ तीन महीने का राशन लेने का समय बढ़ा दिया है। जो हितग्राही तीन महीने का राशन एक साथ लेने से जून महीने में चूक गए थे, उन्हें अब 31 जुलाई तक राशन आबंटित किया जाएगा। सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।

यह कहा गया है आदेश में

विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह जून से अगस्त 2025 का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई, 2025 तक वृद्धि की गई है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि भारत सरकार द्वारा वितरण हेतु निर्धारित समय-सीमा का सभी उचित मूल्य दुकानों में प्रदर्शित कराने स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से राशनकार्डधारियों में समुचित प्रचार-प्रसार कराने कहा गया है।

संबंधितों को निर्देशित करने तथा जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के राशनकार्डधारी परिवारों को माह जून से अगस्त 2025 तक का चावल वितरण की कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने का कष्ट करें।

11 लाख से ज्यादा को नहीं मिला राशन

एक साथ तीन महीने के चावल वितरण की सूचना के बाद बड़ी संख्या में कार्डधारक राशन दुकान पहुंचे थे। प्रदेश में फिलहाल 81 लाख राशन कार्डधारक है। इनमें से 70 लाख कार्डधारकों को ही एकमुश्त चावल का आबंटन हो सका था, जबकि शेष 11 लाख को राशन का वितरण नहीं हो सका था। ऐसे में सरकार के इन नए आदेश से छूट गए राशन कार्डधारक हितग्राहियों ने राहत की शासन ली है। तीन महीने का एक मुश्त राशन बांटने को लेकर राशन दुकानों में कई तरह की अवस्थाएं भी नजर आई थी।