CG Prime News@कवर्धा. सरकारी कर्मचारियों की लेट लतीफी से परेशान कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा (Kawardha collector) ने गुुरुवार को कर्मचारियों को अनोखे अंदाज में सबक सिखाया। उन्होंने देर से ऑफिस पहुंचे कर्मचारियों को कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही रोक लिया। उनसे कान पकड़वाया और बोले कि अगर कल से देर से आए तो दोबारा दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इस दौरान कई कर्मचारी शर्मिंदगी से अपना चेहरा छिपाते हुए भी नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
कवर्धा में सरकारी कार्यालयों की लापरवाही और कर्मचारियों की लेटलतीफ़ी पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गुुरुवार सुबह 11 बजे जिला पंचायत, जिला अस्पताल और शासकीय स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों की ग़ैरहाजिऱी और देर से आने की शिकायतें सामने आईं। जहां समय पर नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए कलेक्टर मुख्य द्वार पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गए।
जैसे ही देरी से पहुंचे कर्मचारी कार्यालय में दाख़िल होने लगे, उन्हें बाहर ही रोक लिया गया। कुछ कर्मचारी तो मुंह छिपाते नजऱ आए, लेकिन अंतत: सभी को कलेक्टर के सामने आना पड़ा और फिर कलेक्टर ने देर से दफ़्तर आने वाले कर्मचारियों को कान पकड़कर माफ़ी मंगवाई।
लगाई कड़ी फटकार
देर से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने कड़ी फटकार भी लगाई। शर्मिंदगी के चलते कई कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफ़ी मांगी और भविष्य में समय पर आने का वादा किया। कलेक्टर वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा की पहली बार ग़लती है इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। अगली बार कड़ी कार्रवाई होगी।
जिला अस्पताल और स्कूल भी पहुंचे कलेक्टर
इसके बाद कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने मरीज़ों से सुविधाओं की जानकारी ली और फिर शासकीय स्वामी करपात्री स्कूल भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ की उपस्थिति की जांच की और बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सवाल किए।

