बेंगलुरू में फेसबुक पोस्ट से भड़की हिंसा, तीन लोगों की मौत, 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली. CG Prime news. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में मंगलवार रात अचानक बवाल मच गया। एक फेसबुक पोस्ट के कारण शहर में इस तरह हिंसा भड़की की तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। विधायक का घर जला, पुलिस स्टेशन को जला दिया गया, गाडिय़ां जली। वहीं, कई जगहों पर तोडफ़ोड़ भी की गई। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि एक ओर जहां पूरा देश रात में गहरी नींद में सो रहा था। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने धर्म विशेष को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे देखते ही देखते पूरे शहर में हड़कंप मच गया और इतना बड़ा हंगामा हो गया।

पोस्ट से मच गया बवाल
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर अपमान जनक पोस्ट कर दिया था। वहीं, जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोग एक जगह जमा हुए और फिर बवाल शुरू हो गया। हालांकि, माहौल बिगडऩे के बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। रिपोट्र्स के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन, विधायक के रिश्तेदार का कहना है कि उसने यह पोस्ट नहीं किया है। आरोपी का कहना है कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था, जिसमें कथिर तौर पर पैंगबर के अपमान की बात कही जा रही है। फिलहाल, इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन, इस पोस्ट के कारण पूरे शहर में बवाल मच गया।

इस पोस्ट के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पहुंचे और पत्थरबाजी शुरू कर दी। काफी संख्या में लोगों ने वहां जमकर बवाल काटा और बाद में घर को आग के हवाले कर दिया। वहीं, पुलिस पर आरोप लगा कि इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की गई और आपस में मामले को सुलझाने के लिए कहा गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस स्टेशन पर भी बवाल काटा और थाने को आग के हवाले कर दिया। दर्जनभर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई और आग लगा दी गई। आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर तोडफ़ोड़ की। रिपोर्ट के अनुसार, इस हिंसा में 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, 100 से ज्यादा लोगों को इस हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगा दिया गया है। वहीं, घटनास्थल पर कफ्र्यू लगाया गया है। इधर, विधायक ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है। पूरे शहर में अलर्ट जारी किया गया है और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पूरे मामले पर नजर बनाए हए हैं।

Leave a Reply