भिलाई में रथयात्रा के दौरान 12 से ज्यादा भक्तों का मोबाइल चोरी, शराबी के रथ को छूने से हुआ विवाद

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के भिलाई में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा था। इसी का फायदा उठाते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने 12 से ज्यादा लोगों का मोबाइल चुरा लिया। रथ यात्रा में शामिल होने गए दो दर्जन से ज्यादा लोग जब देर रात भिलाई सिटी कोतवाली पहुंचे। तब जाकर इसका खुलासा हुआ। वहां पर चोरी किए गए मोबाइल की शिकायत दर्ज करवाने के लिए देर रात तक लोगों का तांता लगा रहा।

शुक्रवार देर रात तक हालत तो यह हो गए कि एक समय में 50 से ज्यादा की संख्या में लोग अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। दुर्ग के वकील रवि शंकर ने भिलाई कोतवाली में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने आए लोगों का एक वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग रथ यात्रा में शामिल होने के दौरान अपना मोबाइल चोरी होने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दे कि भिलाई में सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर और सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को रथ यात्रा महोत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू में हजारों की संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में शामिल हुए। आस्था के इस सैलाब में चोरी की इस वारदात के शिकार हुए लोग फिलहाल पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि यह पहली दफा है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एक साथ मोबाइल चुराया गया है।

शराब पीकर रथ को छूने पर विवाद

सेक्टर 6 सिविक सेंटर के पास जब सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ पहुंची उस दौरान एक युवक नशे में भगवान जगन्नाथ के रथ को छूने की कोशिश कर रहा था। वहां मौजूद भक्तों ने शराबी युवक को नशे की हालत में देखकर जमकर हंगामा किया। कई लोगों ने तो शराबी युवक पर हाथ भी साफ कर दिया। किसी तरह भीड़ से उसे सुरक्षित निकाला गया।