पूर्व CM भूपेश बघेल का करीबी 15 करोड़ की ठगी में गिरफ्तार, भोपाल से पकड़ा गया

रायपुर। राजनीतिक रसूख के दम पर 15 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव को भोपाल के एमरॉल्ड होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को रविवार देर रात या सोमवार को रायपुर लाया जाएगा।

बेटा अभी भी फरार

श्रीवास्तव पर दिल्ली की कंपनी रावत एसोसिएट्स के संचालक अर्जुन रावत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी का आरोप है। शिकायतकर्ता अर्जुन रावत के अनुसार, श्रीवास्तव ने रायपुर में 500 करोड़ के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम दिलाने का झांसा दिया और एक बड़े नेता से मुलाकात भी कराई।

काम के बदले ‘प्रभावशाली लोगों’ को देने के लिए 15 करोड़ लिए गए, लेकिन काम नहीं मिला। जब रावत ने पैसे वापस मांगे तो टालमटोल की गई, फिर एक चेक दिया गया जो बाउंस हो गया। आखिर में रावत को धमकाया गया। इस मामले में तेलीबांधा थाना में श्रीवास्तव और उसके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बेटा अभी भी फरार बताया जा रहा है।

ईडी और EOW दोनों कर रहे जांच

तत्कालीन एसएसपी द्वारा श्रीवास्तव को भगोड़ा घोषित कर ईडी और EOW को पत्र लिखा गया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने श्रीवास्तव पर 50 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है, जिसकी जांच चल रही है।