होटल में गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था रोमांस, तभी पहुंच गई पुलिस, फिर जो हुआ… मची खलबली

बालोद। Police Raid: जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने विगत दिवस विभिन्न होटलों, लॉज और रेस्टोरेंट में एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत जिला मुख्यालय स्थित मयूर होटल में रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने दो कपल को एक कमरे से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से जिले के और भी होटलों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों कपल होटल के रजिस्टर में दर्ज नहीं थे और बिना पहचान सत्यापन के उन्हें कमरा उपलब्ध कराया गया था। इस घटना के बाद जिले के अन्य होटलों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई है। फिलहाल पुलिस अभी यह पूछताछ कर रही है कि आखिर पकड़े गए लोग कहां के हैं और कब से आ रहे हैं।

बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

बता दें कि इस तरह से कपल को रूम उपलब्ध कराने वाले होटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसका नतीजा कई तरह की आपराधिक घटनाएं भी सामने आने लगी है। पुलिस का मानना है कि बिना वैध पहचान और सूचना के कमरा उपलब्ध कराना कानून का उल्लंघन है, जिससे आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिल सकता है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह विशेष छापेमार कार्रवाई की गई है। होटल, लॉज, रेस्टोरेंट आदि में गतिविधियों की निगरानी आवश्यक हो गई थी। मयूर होटल से दो संदिग्ध कपल को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस का रुख सख्त, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में होटल और लॉज में चेकिंग अभियान और अधिक तीव्र किया जाएगा। जिले के सभी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे हर आगंतुक का पूरा विवरण दर्ज करें और संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।