क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रायपुर में होगा वनडे और T20 मैच, जानें किस दिन किसके खिलाफ भिड़ेगी टीम इंडिया

रायपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रायपुर एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने हालिया फैसले में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का वेन्यू घोषित किया है। यह मुकाबला 23 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।

बता दें कि इससे पहले 3 दिसंबर को इंडिया Vs साउथ अफ्रीका का वनडे मैच भी होगा। वहीं इस फैसले से पूरे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड टीम करेगी भारत का दौरा

भारतीय टीम साल 2026 की शुरुआत तीन वनडे मैचों से करेगी, जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना है। इस सीरीज के के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी, जो अलग-अलग वेन्यू में होंगे।

रायपुर में अब तक एक ही इंटरनेशनल मैच खेला गया

गौरतलब है कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक ही इंटरनेशनल मैच खेला गया है। जबकि आईपीएल, रोड सेफ्टी जैसी कई प्रतियोगिताओं का यहां सफल आयोजन किया जा चुका है। ऐसे में वनडे और इंटरनेशनल मैच आयोजन किया जाना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।