CG Prime News@भिलाई. शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर निगम के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज, पत्थर से हमला करने की कोशिश करने वाले एक महिला और पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। नगर निगम भिलाई के जोन 2 कार्यालय मदन मोहन तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
कब्जाधारियों को दिया गया था नोटिस
शिकायत में निगम कर्मी ने बताया था कि भिलाई के वार्ड क्र.-14 शांति नगर मे थाना वैशाली नगर के भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि खसरा क्र.-7941/1 रकबा 1.260 है आबंटित हुआ है। जिसमें राजस्व निरीक्षक कोहका के प्रतिवेदनानुसार 56000 वर्ग फीट की भूमि में कुछ लोगों के द्वारा बाउण्ड्रीवाल, शेड निर्माण, मकान, गार्डन, तार फेसिंग कर अवैध कब्जा (illegal encroachment) किया गया था। जिसे हटाने के लिए अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर के ज्ञापन के अनुसार कब्जाधारियों को शासकीय जमीन में किए गए कब्जा हटाने पूर्व में 3 बार सूचित किया गया था। जिसके बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाने पर 2 जून को पुलिस बल, जोन-2 राजस्व के संयुक्त अमला की उपस्थिति में कार्रवाई किया गया।
निगम कर्मियों पर किया गाली-गलौज
इस कार्रवाई के दौरान देवेन्द्र विश्वकर्मा के मकान में निवासरत किरायेदार सलीना औी सदरूद्दीन अंसारी ने बेदखली कार्रवाई के दौरान निगम कर्मचारियों को गाली गलौज कर, पत्थर और डण्डा से हमला करने की कोशिश की। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप क्र. 161/2025 धारा 296, 221, 132 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जुर्म किया स्वीकार
मामले की विवेचना के दौरान थाना वैशाली नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी सलीना और आरोपी सदरूद्दीन अंसारी को पकड़़कर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

