नई कार खरीदकर लाया बेटा, मां को घुमाने निकला, रास्ते में हो गया हादसा, मां और बेटे की ऑन द स्पॉट डेथ

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं। बताया गया कि तीनों शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई।

पुलिस के मुताबिक घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है। बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन का परिवार दुर्ग में शादी में शामिल होने गया था। वहां से बीती देर रात को लौट रहे थे। कार जयकांत देवांगन चला रहा था। बगल वाली सीट पर उसके पापा त्रिलोक देवांगन बैठे थे। पीछे की सीट पर मां प्रभा बाई देवांगन बैठी थी।

मां- बेटे का सिर फट गया

इसी दौरान गट्टासिल्ली सिहावा मार्ग पर तांगापानी और घोरागांव के बीच स्थित पुल पर कार अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार के चारों एयर बैग खुल गए। उसके बाद भी मां- बेटे का सिर फट गया।

पिता त्रिलोक देवांगन को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया।

जबकि गंभीर रूप से घायल त्रिलोक देवांगन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए धमतरी भेज दिया गया है। बताया गया कि मृतक जयकांत देवांगन एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके पिता की ज्वेलरी की शॉप है। तीन महीने पहले की उन्होंने नई कार खरीदी थी। हादसे में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।