CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले की वैशाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए देहरादून से बिहार के एक मुख्य सट्टा खाईवाल सहित 8 म्यूल खाता ( mule account) धारकों और खरीदारों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि बिहार के सट्टा खाईवाल नितिश कुमार ने दुर्ग, भिलाई के लोगों के खातों को 20,000 रुपए में खरीदकर डीटीडीसी के माध्यम से म्यूल खातों का उपयोग कर रहा था। आरोपी नितिश से सट्टे में उपयोग किए गए मोबाइल, लैपटॉप जब्त किया गया है। मुख्य आरोपी नितिश लोटस, बप्पा, रामजानो गोविंदा पैनल का उपयोग सट्टा खाईवाली के लिए कर रहा था। नितिश, दीपक के टीम के द्वारा 22 प्रतिशत के लाभ पर खाईवाली किया जा रहा था।
केनरा बैंक के मैनेजर ने दर्ज कराई थी शिकायत
वैशाली नगर केनरा बैंक (canara bank bhilai) के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ने वैशाली नगर थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि शाखा में लगभग 111 खाते हंै जिसमे कुल अधिकतम खातों में साइबर फ्रॉड और अन्य फ्रॉड की रकम आई है। जिससे खातों में डेबिट मेमो लगा है। जिसमें लगभग 22,05,173.53 रुपए होल्ड लगा हुआ है।
इन खातों में साइबर फ्रॉड और अन्य फ्रॉड के पैसे कई बार जमा हुए है। अपराधिक षडय़ंत्र कर साइबर फ्रॉड (cyber fraud ) और अन्य फ्रॉड कर अवैध धन अर्जित किया गया है। प्रार्थी केनरा बैंक के म्यूल खाता धारकों के विरूद्ध कार्यवाही करने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्र0-86/2025 धारा 317 (2), 317(4), 318(4), 61 (2), (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
खाता क्रं.-120032845684 के धारक उमा शर्मा की तलाश की। उससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि एवनी ब्रेसिंग ब्युटी पार्लर के नाम से शॉप है। महिला ने केनरा बैंक में दिनांक 3.01.2025 को करंट अकांउट खुलवाया था जिसमें अपनी गुमास्ता, आधार कार्ड, पेनकार्ड, उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देकर अपना खाता खुलवाया। जिसमे आरोपी महिला ने 700 रुपए जमा कराया। अपने मोबाइल नंबर में इंटरनेट बैंकिग चालू कराया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के खाते में फरवरी माह में 5 करोड़ के आसपास रकम आया था। जो विल्ती ट्रांसफर हुआ है। जिसमे पूर्व में उमा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। विवेचना में पाया गया कि मोनू और उसके साथियों द्वारा म्यूल अकाउंट खुलवाकर देहरादून में सट्टे का कम कर रहे की सूचना पर टीम रवाना किया गया। जहां मकान नंबर 6 गली नंबर 4 द्रोण बाटिका में मोनू अपने साथियों के रुकने की सूचना पर रेड कारवाही की गई। जहां मोनू के साथी मकान बदलने और फरार होना पाया गया।
मकान में नीतीश कुमार निवासी बिहार मिला। जिससे पूछताछ किया जो दीपक कुमार बिहार के साथ सट्टे की खाईवाली करना बताया। मोनू और अन्य छत्तीसगढ़ भिलाई के लोगों से 20 हजार रुपए में बैंक खाते खरीदा और क्रिकेट सट्टे में उपयोग किया। आरोपी नितिश से निखिल का पासबुक के अलावा कुल 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल, एक बार गाड़ी, 9 एटीएम, 8 पासबुक, 2 चेक बुक मिला। पुलिस ने बताया कि कुल 111 खाता धारकों में से 11 को गिरफ्तार किया गया है।
खाता खरीदने वाले नीतीश कुमार पिता कंचन कुमार उम्र 32 वर्ष पता जिला नालंदा थाना राजगीर बिहार को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नितिश कुमार से 1 महेन्द्रा थार गाड़ी वी. आर-01 एच.एच 9046, 3 लैपटाप , 3 मोबाईल जब्त किया गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. नीतीश कुमार, उम्र 32 वर्ष, पता जिला नालंदा थाना राजगीर बिहार
2. ओमप्रकाश केशवानी उम्र 63 वर्ष, निवासी- वैशालीनगर
3. पी. जय कुमार, उम्र 30 वर्ष, निवासी-वैशालीनगर
4. नीतेश प्रताप सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी-कैंप 1
5. मनमीत सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी-सुपेला
6. बी. मोहन उम्र 20 वर्ष, निवासी- कैंप 1
7. गोपाल निर्मलकर, उम्र 24 वर्ष, निवासी-सुपेला
8. सचिन खोबरागड़े, उम्र 43 वर्ष, निवासी- वैशाली नगर
9. गगनदीप सिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी- वैशाली नगर
10. बी कार्तिक, उम्र 20, निवासी- कैंप 1
11. सूरज कुमार कुशे, उम्र 25 वर्ष, निवासी- सुपेला
12.भीखम साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी-अर्जुन नगर भिलाई




