CBI ने वरिष्ठ लेखा परीक्षक पर दर्ज की FIR, आय से अधिक संपत्ति, भ्रष्ट अधिकारी ने 3 करोड़ से ज्यादा की बनाई प्रॉपर्टी

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई (CBI) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक वरिष्ठ लेखा परीक्षक अधिकारी (senior audit officer) पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। आरोपी रायपुर में वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी रहा है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

भ्रष्ट अफसर का सीबाआई ने नहीं किया नाम उजागर

आधिकारिक तौर पर सीबीआई की ओर से कहा गया है कि आरोपी भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग, प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) के कार्यालय, रायपुर में काम कर रहा था। सीबीआई ने भ्रष्ट अफसर का नाम उजागर नहीं किया है। केस की जानकारी देते हुए सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अफसर, भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त रहा है।

पत्नी, बेटे के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई

अफसर 01.01.2013 से 31.03.2025 तक पोस्टेड रहा। इस बीच उसने अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 298 रुपए कि प्रॉपर्टी बनाई, इसमें गहने, गाडिय़ां, प्लॉट शामिल हैं। सीबाआई ने रायपुर में तीन जगहों पर आरोपी से जुड़े सबूत जुटाने जांच की है। उसके घर और ऑफिस की जांच भी की गई है।

ऐसा बना करोड़पति

ऑडिट डिपार्टमेंट होने की वजह से अफसर को कई तरह की आर्थिक गड़बडिय़ों की जानकारी पता लग जाती थी। जानकारी के मुताबिक इन्हें उजागर न करने के एवज में उसने दूसरे अफसरों से ये रुपए कमाए हैं। सीबीआई रुपयों के लेन-देन से जुड़े सभी लोगों से इस केस में पूछताछ के बाद और अहम खुलासे करेगी।