Monday, December 29, 2025
Home » Blog » शिवनाथ नदी में डूबकर 15 साल के नाबालिग की मौत, नहाने के लिए उतरा था, चार घंटे बाद मिली लाश

शिवनाथ नदी में डूबकर 15 साल के नाबालिग की मौत, नहाने के लिए उतरा था, चार घंटे बाद मिली लाश

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. शिवनाथ नदी में नहाने उतरे एक 15 साल के नाबालिग लड़के डूबने से मौत हो गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दुर्ग एसडीआरएफ को बुलाया। जिसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लगभग 4 घंटे बाद लड़के के शव को नदी से बाहर निकाला। पूरा मामला राजनांदगांव जिले का है। जहां के शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान बालोद जिले के 15 साल के नाबालिग की डूबकर मौत हो गई। दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू के बाद उसका शव बाहर निकाला। घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है।

जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग एसडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद डोंगरगांव पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गोताखोरों की टीम पहुंची

दुर्ग जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, डोंगरगांव पुलिस से शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम सांकर दाह गांव पहुंची। जहां डीप डाइविंग जवान राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल पानी के अंदर डूबकर शव को खोजना शुरू किया।

बालोद का रहने वाला था नाबालिग

धनीराम यादव ने पूरी टीम को लीड किया। इसके साथ ही ओंकार और भूपेंद्र सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन को वोट से जारी रखा। तीन से चार घंटे की कड़ी मेहनत करने के बाद बच्चे का शव नदी में मिला। शव को बांधकर पानी से बाहर लाया गया। मृतक बच्चे की पहचान देवकुमार चोरिया (15) निवासी ग्राम कोचेरा थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद के रूप में हुई है।

 

ad

You may also like