महासमुंद। Murder Case: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। वहीं आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बसना थाना क्षेत्र का है। ग्राम पररापाट के धरमदास मानिकपुरी का अपने पुत्र से बीती रात विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि पिता ने टंगिया से अपने ही पुत्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले से पुत्र कमलदास मानिकपुरी (19 वर्ष) खून से लथपथ जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने बुलाई पुलिस
हत्यारे पिता की करतूत गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। वहीं आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिता के इस खौफनाक वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।

