CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव! 12 जिलों में आज आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

रायपुर। CG Weather Update: प्रदेशभर में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में आज बारिश के आसार जताए हैं, जबकि राजधानी रायपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर पकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में भारी मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है। इसके चलते आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।

देखें तापमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। यह पारा सामान्‍य से करीब दो डिग्री तक ज्‍यादा है। इसी तरह अंबिकापुर और जगदलपुर में रात का पारा सबसे कम 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं कल कई जिलों में तेज हवाएं चलीं, जिससे लोगों को आंशिक राहत तो मिली, लेकिन धूलभरी हवाओं ने परेशानी भी बढ़ाई।

3 दिन अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों में राजधानी समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बावजूद अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ भी सकता है। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम हवा आ रही है। नमी के कारण ही प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में जगदलपुर व दरभा में दो-दो, दाढी, छोटेडोंगर व गुरुर में एक-एक सेमी बारिश हुई। इससे वहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं छत्‍तीसगढ़ में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।