दिल्ली से पकड़ाया करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा गिरोह, पैनल का दो सेटअप ध्वस्त

cg prime news

8 लैपटॉप, 52 एंड्रॉइड मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक अकाउंट, 22 चेकबुक, इंटरनेट राउटर, 38 हजार रुपये नगद व अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त

बलौदाबाजार-भाटापारा। Balodabazar police ने वर्ष 2025 के पहले ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा पैनल को धरदबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में बैठकर करोड़ों रुपये का सट्टा कारोबार संचालित कर रहे थे। (Online betting gang worth crores busted in Delhi, a big success for Balodabazar police!)

एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर टीम गठित की गई। भाटापारा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सतर्कता से इस ऑनलाइन नेटवर्क की कड़ियां जोड़ीं। जांच में पता चला कि आरोपी विभिन्न ऑनलाइन सट्टा ऐप्स की लॉगिन आईडी के माध्यम से देशभर में आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे थे। गिरोह का मुख्य ठिकाना दिल्ली था, जहां से मोबाइल, लैपटॉप व टीवी के जरिए लाइव सट्टा चलाया जा रहा था। टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। जहां दोनों ठिकाने में लोकेशन के आधार पर दबिश दी। 10 आरोपी मौके पर पकड़ा गए। टीम ने उनका पूरा पैनल के सेटअप को ध्वस्त कर दिया।

डिजिटल डिवाइस और 38 हजार नकद जब्त

पुलिस ने आरोपी कपिल होतवानी, पवन मुंजार, अंकित चौबे, आशीष धरमपाल, आर्यन गुण्डाने, अभय साहू, सत्यम सिंह, शिवम मिश्रा, हरिओम वलेचा और महेश कल्याणी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 8 लैपटॉप, 52 एंड्रॉइड मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक अकाउंट, 22 चेकबुक, इंटरनेट राउटर, 38 हजार रुपये नगद व अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आईटी एक्ट 66 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दिल्ली में दो किराए के फ्लैट में चला रहे थे पैनल

पुलिस ने बताया कि 03 अप्रैल को भाटापारा व सुहेला में ऑनलाइन सट्टा करते दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि दिल्ली से संचालित हो रहे इस गिरोह का नेटवर्क रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, बिलासपुर, रीवा और उत्तर प्रदेश तक फैला था। इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली में दबिश देकर आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली में दो किराए के फ्लैट में बैठकर दो पैनल व बुक के माध्यम से सट्टा संचालन कर रहे थे। बलौदाबाजार पुलिस की इस कार्रवाई को ऑनलाइन अपराध के विरुद्ध एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।