छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार, 3 चरणों में आयोजन, CM खुद करेेंगे निगरानी

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार शुरू होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (cm vishnu dev sai) ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए ‘सुशासन तिहार-2025 के आयोजन के निर्देश दिए है। यह तिहार प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। तीन चरणों में होने वाले इस तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक होगा। बताया गया है कि दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।

विकास कार्यों का किया जाएगा औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। प्रभारी मंत्रीगण, प्रभारी सचिव भी अपने स्तर पर यह प्रक्रिया अपनाएंगे।

अंतिम चरण में होगा समाधान शिविरों का आयोजन

सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक जिले की परंपराओं, आवश्यकताओं और परिस्थितियों के अनुसार नवाचार भी किए जा सकते हैं, जिससे यह तिहार अधिक जनोपयोगी और प्रभावशाली बने। सीएम साय ने कहा कि वे स्वयं, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव एवं राज्य शासन के अधिकारी भी कुछ शिविरों में शामिल होंगे तथा वहां आवेदकों से भेंटकर उनकी समस्याओं और निराकरण की जानकारी प्राप्त करेंगे।

स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बनेंगे भागीदार

इस तिहार को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जाएगा। आवेदन लेने, उनकी प्रविष्टि, मॉनिटरिंग एवं समाधान प्रक्रियाओं के लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी जिला कलेक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तिहार में स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी हो।