Monday, December 29, 2025
Home » Blog » मुख्यमंत्री के गृह जिले में नव निर्वाचित महिला सरपंच की हत्या, नहाते वक्त काट दिया गला

मुख्यमंत्री के गृह जिले में नव निर्वाचित महिला सरपंच की हत्या, नहाते वक्त काट दिया गला

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@जशपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (cm vishnu dev sai) के गृह जिले जशपुर एक महिला सरपंच को अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी। मामला तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा का है। मिली जानकारी के अनुसार धारदार हथियार से गला काटकर महिला सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

हाल ही में चुनाव जीतकर बनी थी सरपंच

पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार मृत महिला सरपंच का नाम प्रभावती सिदार (37) है। वह 23 फरवरी को डोंगादरहा पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच थी। वारदात के बाद आंगन, बाथरूम और आसपास खून ही खून बिखरा मिला। हत्यारे फरार हो गए हैं।

जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी

जशपुर एएसपी (ASP) अनिल सोनी ने बताया कि महिला के गले और चेहरे में चोट के निशान मिले हैं। अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है। मौके पर एफएसएल के अधिकारी, डॉग स्क्वायड और साइबर टीम जांच में जुटी है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

बेटी ने देखा मां को उल्टी पड़ी हुई थी

मंगलवार को सरपंच प्रभावती सिदार दोपहर करीब 12 बजे अपने घर की बाड़ी के पास नहा रही थीं। इस दौरान घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। घर में सूनेपन का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात हमलावर हथियार लेकर घर में घुस गए। हत्यारों ने प्रभावती पर लगातार कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से वार किया और भाग गए।

मृतिका की बेटी मनीषा सिदार ने बताया कि जब हमने घर आकर देखा तो मम्मी उल्टी पड़ी थी। हम मम्मी को तुरंत कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मम्मी के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे।  मृत महिला सरपंच प्रभावती सिदार के पति पहले भी सरपंच रह चुके हैं। वह सरपंच संघ के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने पुलिस के सामने चुनावी रंजिश में पत्नी की हत्या की बात कही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुटी हुई है।

 

 

ad

You may also like