चैत्र नवरात्र: डोंगरगढ़ में रुकेगी 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन 27 जून तक चलेगी

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) में देवी भक्तों के लिए रेलवे (Railway) ने बड़ी राहत दी है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध डोगरगढ़ मंदिर दर्शन (maa bamleshwari temple) के लिए 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। मां बम्लेश्वरी देवी दर्शन के लिए हर साल दोनों नवरात्र बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। इसके तहत 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेंगी। इसमें लंबी दूरी की गाडिय़ां भी शामिल हैं।

इन गाडिय़ों का किया विस्तार

68742 / 68741 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर को रायपुर तक।
68729/ 68730 रायपुर-डोंगरगढ मेमू पैसेंजर को गोंदिया तक।
08709/08710 डोंगरगढ-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
08701/08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

लगता है डोंगरगढ़ में मेला

दरअसल, इस बार चैत्र नवरात्र पर्व 30 मार्च से शुरू हो रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोंगरगढ़ में नवरात्र पर्व पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। साथ ही डोंगरगढ़ स्टेशन में यात्रियों का दबाव भी बढ़ जाता है। ऐसे में रेलवे प्रशासन देवी दर्शन और मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधा देने का आदेश दिया है।

दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन 27 जून तक

नवरात्रि में रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग-हटिया के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। अब यह स्पेशल ट्रेन 27 जून तक चलेगी। पहले इसे 28 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया था। 08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक अप्रैल से 26 जून और 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।

लाखों भक्त आते हैं मन्नत लेकर

डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में हर साल दोनों नवरात्रि में लाखों भक्त अपनी मन्नत लेकर मां के दर्शन करने पहुंचते हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र के भक्त भी शामिल हैं। नौ दिनों तक यहां भव्य मेला लगता है। इसके साथ ही मां के मंदिर परिसर में हर साल हजारों मनोकामना ज्योति कलश जलाए जाते हैं।