CG Prime News@भिलाई. लॉकडाउन के बीच नेवई थाना अंतर्गत एक सूने मकान में चोर ने धावा बोला और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों को तलाश रही है.
नेवई पुलिस ने बताया कि नेवई बस्ती शिवपारा निवासी भूतपूर्व सैनिक खेमलाल धनकर (45 वर्ष ) किराए के मकान में परिवार सहित रहता है. 25 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार गृहग्राम चला गया था. 2 अगस्त की सुबह घर वापस आया तो देखा कि घर की आलमारी में रखे सोने का लाकेट,चांदी का करधन चांदी का लच्छा ,चांदी की एेंठी 22 तोला व तीन हजार रुपए नगद और सहारा कंपनी का बांड पेपर गायब था. पुलिस संदिग्ध लोगों को पकड़कार बयान दर्ज रहे है.