CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ में 21 मार्च से सिहोर वाले प्रसिद्ध पं. प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) का शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के जशपुर जिले कुनकुरी में 21 मार्च से 27 मार्च तक शिव महापुराण कथा होगी। ये अहम जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी है। सीएम साय ने बताया कि बताया कि कुनकुरी विकासखंड में देश के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग स्थल मधेश्वर पहाड़ के समीप महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की महिमा बताएंगे।
सीएम ने किया भक्तों से आग्रह
छत्तीसगढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा को सुनने लोग बड़े ही श्रद्धा से आते है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से इस दिव्य आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया। जशपुर जिला सीएम साय का गृह जिला है। 21 मार्च से 27 मार्च तक होने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के महाशिवपुराण कथा की तैयारियां यहां जोर-शोर से चल रही है। प्रदेश के अलावा देशभर से शिव भक्त इस कथा को सुनने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में आयोजनकर्ता व्यापक स्तर पर कथा में आने वाले भक्तों के लिए पंडाल और बैठने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।
सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहाद्र्र और भाईचारे का भी पर्व है। उन्होंने कहा कि टाटीडांड में सनातन समाज द्वारा आयोजित यह अनुष्ठान परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखने का माध्यम है, जिससे समाज में समरसता बनी रहती है।
बयान जो चर्चा का विषय बना हुआ
मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर देशभर में राजनीतिक विवाद छिड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर बयानबाजी लगातार जारी है। अब इस बहस में कुबरेश्वर धाम के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
“औरंगजेब की कब्र हटाई जानी चाहिए” – पंडित प्रदीप मिश्रा
मीडिया से बातचीत में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि औरंगजेब सनातन विरोधी था और उसका विरोध करना सनातन धर्म की मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने कहा,
“औरंगजेब ने सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए उसकी कब्र भारत से हटाई जानी चाहिए। उसकी जगह जो भी बनाना हो, बनाया जाए।”
