2 किलो चांदी 19 ग्राम सोने की जेवर बरामद
जांजगीर-चांपा| जिले में साप्ताहिक बुधवारी बाजार में एक सराफा व्यापारी (bullion business) के बैग से सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महासमुंद जिले के इस उठाईगिरी गिरोह से 2 किलो चांदी और 19 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए हैं, जिनकी कुल कीमत 3.5 लाख रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें: CM विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों को मिल रहा किफायती दर पर आवास
चोरी की वारदात और खुलासा
26 फरवरी 2025 को चांपा निवासी सराफा व्यापारी गणेश सराफ ने जांजगीर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि बुधवारी बाजार में दुकान लगाते समय उनका बैग चोरी हो गया, जिसमें लाखों के आभूषण थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में टीम गठित की गई। अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और DSP कविता राजपूत के मार्गदर्शन में जांच शुरू हुई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महासमुंद जिले के माखन डबरी निवासी कलिंगा गोड़ (40 वर्ष) और राजेश सौरा (49 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इनके साथ एक नाबालिग बालक भी इस वारदात में शामिल था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह चोरी करने के बाद अपने कुल देवता की पूजा करता है, जिससे उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म कबूल किया। चोरी किए गए आभूषणों को उनके घर के पीछे ईंटों के ढेर में छिपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस पूरे ऑपरेशन में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी (थाना प्रभारी जांजगीर), साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक पारस पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, सउनि राप्रसाद बघेल, प्रआर राजकुमार चंद्रा, ईश्वरी राठौर और आशुतोष कर्स का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि इस तरह के गिरोह अक्सर नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
