CM विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों को मिल रहा किफायती दर पर आवास

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 को शानदार प्रतिसाद

Raipur|छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में आम जनता के लिए किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 की शुरुआत कर दी गई है। यह योजना आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी जी के निर्देशन में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (Chhattisgarh Housing Board) द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत आवासीय और व्यावसायिक भवनों की लागत मूल्य पर 10, 20 और 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जिससे लोगों को अपने सपनों का घर खरीदने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

इस महत्वाकांक्षी योजना को कैबिनेट से पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसे तत्काल शुरू नहीं किया जा सका था। अब, 01 मार्च 2025 से योजना को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है, जिससे राज्यभर में घर खरीदने की प्रक्रिया और अधिक सुगम हो गई है।

लोगों का शानदार प्रतिसाद, मात्र दो दिनों में करोड़ों की बुकिंग

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं आवास विभाग सचिव श्री अंकित आनंद (भ.प्र.से.) ने बताया कि यह योजना सभी वर्गों के लिए बेहद फायदेमंद है। मंडल द्वारा निर्मित आवासीय और व्यावसायिक भवनों पर दी गई छूट से आम लोगों के लिए अपने घर का सपना पूरा करना आसान हो गया है।

मंडल आयुक्त कुंदन कुमार (भ.प्र.से.) ने बताया कि योजना शुरू होते ही इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। मात्र दो दिनों में ही 8 करोड़ रुपये मूल्य के 56 भवनों की बुकिंग हो चुकी है, जो कि एक रिकॉर्ड है। खास बात यह रही कि यह बुकिंग छुट्टियों के दौरान हुई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोग इस योजना को लेकर कितने उत्साहित हैं।

योजना के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी रखा है। हितग्राही www.cghb.gov.in वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने पसंदीदा भवन का चयन और बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, मंडल के टोल फ्री नंबर 18001216313 और विभिन्न अधिकारियों के संपर्क नंबरों पर अब तक 900 से 1000 क्वेरीज़ प्राप्त हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में उपलब्ध घर

यह योजना राज्य के कई प्रमुख शहरों में लागू की गई है, जिनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, कवर्धा, नवा रायपुर अटल नगर, आरंग, महासमुंद, अंबिकापुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा सहित अन्य बड़े शहर शामिल हैं।

सपनों का घर खरीदने का बेहतरीन मौका

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो वित्तीय सीमाओं के कारण अब तक घर नहीं खरीद पाए थे। इस योजना के तहत दी जा रही 30 प्रतिशत तक की छूट से आम नागरिकों को सस्ता और बेहतर आवास मिल सकेगा।

मंडल के अनुसार, यह योजना उनके लिए मील का पत्थर साबित होगी और इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। लोगों ने भी इस मौके को “बेहद खास और दोबारा न मिलने वाला अवसर” बताया है। इसलिए, जो भी अपना खुद का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह योजना किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।