कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति… नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का करेंगे चयन, देखें List

रायपुर। नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद पर्यवेक्षकों की नियुक्ति शुरू हो गयी है। भाजपा के बाद अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नगर निगमों में सभापति और नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी

लिस्ट के मुताबिक, रायपुर में प्रतिमा चंद्राकर, दुर्ग में सुबोध हरितवाल और बिलासपुर की जिम्मेदारी प्रमोद दुबे को दी गई है। वहीं जयसिंह अग्रवाल को मनेंद्रगढ़ की तो जांजगीर-चांपा जिला पंचायत की जिम्मेदारी सांसद ज्योत्सना महंत को सौंपी गई है। बता दें कि ये फैसला आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और सही नेतृत्व चयन को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।