सरगुजा। Sarguja सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा में हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। रिटायर्ड वनकर्मी और व्यवसायी राधेश्याम गुप्ता के घर तीन नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और करीब 25 लाख रुपये की ज्वेलरी व नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाश कट्टा और तलवार से लैस थे और उन्होंने पूरे परिवार को डराकर अलमारी में रखे हुए कीमती सामान लूट लिए। (Loot of Rs 25 lakh from grocer’s house in Sitapur, masked criminal absconds)
यह भी पढ़ेः SP का वोटर लिस्ट में नहीं था नाम, लापरवाही पर तीन कर्मचारी निलंबित
कैसे दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, घटना रात के समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो चुके थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने राधेश्याम गुप्ता और उनके दो बेटों के कमरे का दरवाजा खटखटाया और अंदर घुसते ही सभी को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया।
इसके बाद बदमाशों ने महिलाओं से पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए और घर में रखी नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते वे सभी परिवार के मोबाइल फोन भी छीनकर अपने साथ ले गए, लेकिन बाद में घर के बाहर फेंक दिया, जिससे कोई समय पर पुलिस को सूचना न दे सके।
पोते ने ऐसे बचाया परिवार
बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन गुप्ता के पोते का कमरा बाहर से लॉक नहीं किया गया था। बदमाशों के जाने के बाद उसने अपने परिजनों को बाहर निकाला और पड़ोस में रहने वाले राधेश्याम गुप्ता के भाई को जगाया। इसके बाद घटना की सूचना सीतापुर थाना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ेः महिला निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पेट्रोल पंप संचालक से मांगा था पैसे, ACB के छापे से हड़कंप
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन जांच शुरू कर दी है। वहीं, लूट की इस घटना की तस्वीरें किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
सीतापुर थाना प्रभारी के अनुसार, बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इलाके के संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी इस घटना को लेकर बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस बदमाशों के ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई है और जल्द ही इस लूट का खुलासा करने का दावा कर रही है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
