भिलाई महिला महाविद्यालय में ‘बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड’ समारोह का भव्य आयोजन

भिलाई. सेक्टर-9 स्थित महिला महाविद्यालय (Mahila College) एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (MSI), छत्तीसगढ़ यूनिट के तत्वावधान में ‘बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर के विभिन्न महाविद्यालयों से आए बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी के 49 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

समारोह की भव्य शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र कुलदीप (रजिस्ट्रार, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग), महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर ज्ञान और विज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का आह्वान किया। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत पौधारोपण द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ेः स्कूल में सवाल का जवाब नहीं देने पर 10 साल के छात्र को मुर्गा बनाकर पीठ पर बैठा शिक्षक, फिर बेदम पीटा

मुख्य अतिथि का संबोधन

मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र कुलदीप ने सूक्ष्मजीवों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल रोगजनक नहीं होते, बल्कि पर्यावरण संतुलन, औद्योगिक उत्पादन, औषधि निर्माण एवं जैव प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और शोध में रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षाविदों के विचार

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन ने छात्रों को अनुसंधान एवं व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए भी नए अवसर प्रदान करता है। डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नवाचार और अनुसंधान के लिए प्रेरित किया। वहीं, MSI छत्तीसगढ़ यूनिट की अध्यक्ष डॉ. भावना पांडेय ने 2024-25 की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी और छात्रों को माइक्रोबायोलॉजी के व्यापक प्रभावों से अवगत कराया।

प्रतियोगिताओं में विजेताओं का सम्मान

इस अवसर पर महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के पायोनियर एसोसिएशन द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्रतियोगिताओं – पोस्टर, रंगोली, वाद-विवाद, नाटक, क्विज एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रंजना साहू ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती दिव्या पैकरा ने किया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को अनुसंधान और नवाचार के प्रति प्रेरित किया।