थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी एकांश त्रिपाठी को किया गिरफ्तार
CG Prime News@रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देश में रायपुर पुलिस द्वारा अपराध और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 250 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (NITRAZEPAM TABLETS IP Nitrosun 10) बरामद की गई, जिसकी कीमत 1,775 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, बिक्री की 1,000 रुपये नकद रकम भी जब्त की गई है।
थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ी तालाब सुलभ शौचालय के पास एक व्यक्ति नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री कर रहा है। आरोपी की पहचान चॉकलेटी कलर की टी-शर्ट और काली जींस पहने एक 25-26 वर्षीय युवक के रूप में हुई। सूचना के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर गवाहों के साथ रेड कार्रवाई की योजना बनाई। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद हुई।
आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज
गिरफ्तार आरोपी की पहचान एकांश त्रिपाठी (27 वर्ष), निवासी सेक्टर 3, गली नंबर 3, प्रोफेसर कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/2025 धारा 21(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
