सोनाखान थाना पुलिस ने की कार्यवाही
बलौदाबाजार. सोनाखान थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी तरीके से लोगों में डर और रौब फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की वर्दी पहने हुए ग्राम महकम में पकड़ा गया।
सोनाखान थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी पुनीराम सागर, निवासी वीर नारायणपुर भुसडीपाली ने चौकी सोनाखान में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि सुबह करीब 9 बजे जब वह ग्राम महकम में किसी काम से गए, तो एक घर में पुलिस की वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति बैठा था। इस व्यक्ति के कंधे पर दो-दो स्टार लगे थे और उसने उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच भी पहन रखा था। यह व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का कर्मचारी बताकर गांववालों से कह रहा था कि वह पुलिस विभाग में काम करता है और यदि किसी को कोई मदद चाहिए तो वह उससे संपर्क कर सकते हैं।
कथित पुलिस वाले ने कहा मैं उत्तर प्रदेश का पुलिस नहीं हूं
इस रिपोर्ट के आधार पर चौकी सोनाखान पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस का कर्मचारी नहीं है, बल्कि उसने फर्जी तरीके से उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी खरीदी थी और गांव में घूमकर खुद को पुलिस अधिकारी बताता था।
लोगों के बीच रौब जमाने के लिए किया ऐसा कृत
पुलिस ने आरोपी से उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी, जूते, बेल्ट, टोपी और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने और लोगों के बीच रौब जमाने के लिए यह कदम उठाया था। आरोपी रोशन गौतम (29 वर्ष) लखनऊ के कांशीराम कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। यह घटना इस बात का प्रतीक है कि फर्जी पुलिसकर्मियों से लोगों को सतर्क रहे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तत्काल सूचिना देना चाहिए।
