नगर निगम आयुक्त की अपील
CG Prime News@दुर्ग. municipal corporation risali रिसाली नगर निगम क्षेत्र में तालाबों को साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रतिदिन 5-6 घंटे की सफाई की जा रही है। नियमित दर्जनभर कर्मचारियों और 6 मछुआरों की टीम द्वारा जलीय पौधों को बाहर निकाला जा रहा है। यह अभियान मार्च तक जारी रहेगा।
कल्याणी मंदिर और शीतला तालाब की गंदगी
कल्याणी मंदिर और शीतला तालाब की स्थिति गंभीर है, जहां लोग विसर्जन कुंड की बजाय तालाब के पानी में पूजन सामग्री का विसर्जन कर रहे हैं। इसके अलावा, दोनों तालाबों में जलीय पौधों का विस्तार हो चुका है। सफाई कार्य में हर दिन 5-6 घंटे लग रहे हैं। इस सफाई कार्य का निरीक्षण निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने किया। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ेः आशीष पार्क होटल में मिली 62 वर्षीय बुजुर्ग की लाश, जहर खुरानी की आशंका
पार्षदों के साथ बैठक
कल्याणी मंदिर तालाब में लक्ष्मीनगर और टंकी मरोदा के वार्डवासी निस्तारी के लिए तालाब का उपयोग करते हैं। तालाब को सुरक्षित और साफ रखने के लिए आयुक्त मोनिका वर्मा ने पार्षदों विलास बोरकर, विधि यादव और सरिता देवांगन के साथ बैठक की योजना बनाई है।
तालाब में घासकार मछली का पालन
दोनो तालाबों में जलीय घास का जाल फैल चुका है, जिसके कारण पानी में काई जमा हो रही है। आयुक्त ने इन घासों को खत्म करने के लिए घासकार मछलियों को तालाब में छोड़ने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त की अपील
निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि तालाब का उपयोग केवल निस्तारी के लिए करें और किसी भी प्रकार की पूजन सामग्री तालाब में न छोड़ें। तालाबों को संरक्षित करने से भूजल स्तर में सुधार होगा।
