शहर में सीएम ने निकाला रोड शो, हाथ जोडक़र किया अभिवादन, साथ थे मंत्री-विधायक व मेयर प्रत्याशी

अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय (CM road show in Ambikapur) शुक्रवार को अंबिकापुर पहुंचे। पीजी कॉलेज स्थित हेलीपैड से कार में सवार होकर वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।

यहां फूलों से सजे वाहन में मंत्री, विधायकों व मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत के साथ रोड शो किया। इस दौरान सीएम समेत वाहन में सवार सभी लोगों ने हाथ जोडक़र शहरवासियों का अभिवादन किया। सीएम के साथ वाहनमें महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष in अखिलेश सोनी समेत अन्य लोग सवार थे।