रायपुर। चर्चित अश्लील सीडी कांड CD Scandal की सुनवाई 4 फरवरी से शुरू हो गई है। सीबीआई की विशेष अदालत में 7 साल बाद यह ट्रायल शुरू होगा। तत्कालीन PWD मंत्री का चेहरा लगाकर सीडी बनाने का आरोप है। हालांकि सीबीआई ने कोर्ट में 25 सिंतबर, 2018 को चार्जशीट पेश कर दी थी। ऐसे में आज से आरोप पत्र पर बहस होगी।
बता दें कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई थी, लेकिन दिल्ली में कोर्ट विचाराधीन था, जिसके कारण कोर्ट ने केस को दिल्ली ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया। CD Scandal जिसके बाद पहली बार इस मामले में सुनवाई शुरू होगी।
क्या है छत्तीसगढ़ अश्लील CD Scandal
चर्चित अश्लील सीडी कांड CD Scandal की शुरूआत 27 अक्टूबर, 2017 को पूर्व सीएम और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के बंगले से हुई थी। दरअसल, भूपेश बघेल ने 27 अक्टूबर की सुबह 6 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने मीडिया को एक सीडी बांटी थी।
इस सीडी में एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसे लेकर भूपेश ने दावा किया था कि महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखने वाला व्यक्ति मंत्री राजेश मूणत हैं। कुछ ही समय में यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस सीडी CD Scandal के सामने आने के बाद मंत्री मूणत ने इसका खंडन करते हुए सीडी को फर्जी बताया और मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।
पत्रकार विनोद वर्मा की हुई थी गिरफ्तारी
CD Scandal मंत्री की सीडी सार्वजनिक होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया और यह दावा किया था कि उनके निवास से इस वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रकाश बजाज नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर की गई थी। तब रायपुर के विनोद वर्मा जाने माने पत्रकार और भूपेश बघेल की मीडिया सेल का काम देख रहे थे।
![](https://cgprimenews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250130-WA0026.jpg)