Crime News : महिला सिक्युरिटी गार्ड के साथ छोड़छाड़, चार गिरफ्तारी

CG Prime News

Crime News : भिलाई | स्मृति नगर चौकी पुलिस ने चौहान ग्रीनवैली में महिला सिक्युरिटी गार्ड से छेड़छाड़ करने वाले 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 74,296,351(2),3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। आरोपियों को कॉलोनी में घुमाया भी गया। आरोपियों की कार को जब्त कर लिया है।

Crime News : चौहान ग्रीनवैली कॉलोनी में तैनात सिक्युरिटी गार्ड के साथ छोड़छाड़, चार की हुई गिरफ्तारी
पुलिस के साथ बवाल करते आरोपी

इसे भी पढ़ेः Sitapur crime: मोटर साइकिल पर भाग रहे अपराधी को रोका तो कर दी फायरिंग, जिंदा पकड़ने वाले को 25 हजार का था ईनाम

Crime News : भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि शनिवार और रविवार रात की घटना है। गेट पर तैनात महिला गार्ड ने शिकायत की है कि कार सीजी-4 एलके 0110 में सवार आरोपी सौम्यदीप, लखवीर सिंह, तेजपाल सिंह और अनंत शर्मा सवार थे। उसके साथ जबरन बहसबाजी की। इसके बाद ज्यादती और छेड़छाड़ पर उतर गए। मामले में सूचान मिलते ही डायल-११२ के टीम मौके पर पहुंची। युवकों को समझाई थी, लेकिन उक्त युवक मिलकर पुलिस से ही उलझ गए। इसके बाद जवानों ने प्वाइंट दिया। स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरजिंदर सिंह सिधु और सुपेला टीम करीब चार गाडिय़ों से पहुंचे।

इसे भी पढ़ेः Durg Crime: स्टेज पर डांस कर रही बहन को देखकर बदमाश करने लगे हूटिंग, जब भाई ने रोका तो मार दिया चाकू

Crime News : आरोपी ग्रीनवैली निवासी सौम्यदीप सिंह पिता संजय पाण्डेय (20 वर्ष), दुर्ग नयापारा अंनत शर्मा पिता शेषनारायण शर्मा (20 वर्ष), जुनवानी दीनदयाल कॉलोनी तेजपाल सिंग उर्फ तेजी पिता हरदेव सिंग (27 वर्ष) ऐर चौहान ग्रीनवैली के लखवीर सिंग उर्फ लक्की पिता सत्यजीत सिंग (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके बाद चारों को पैदल कॉलोनी में घुमाया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश किए। न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेजा गया।