CG Prime News@ दुर्ग. नशे के विरूद्ध एक संकल्प अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को गांजा बिक्री करने वाले एक पिता-पुत्र और निगरानी बदमाश महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 18,400 रुपए है। वहीं पुलिस ने बिक्री रकम 13,500 सहित एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि 22 जनवरी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि इंदिरा गांधी स्कूल के पीछे काशीनाथ के किराये के मकान में एक व्यक्ति एक नीले कलर के बैग में जो अपने किराये के घर के पास अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। जहां मुखबीर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुखदेव राउत पिता अनाम राउत उम्र 55 वर्ष निवासी प्रतापरूद्रपुर थाना तोसरा जिला बालांगीर ओडिसा हाल पता इंदरा गांधी स्कूल के पीछे थाना वैशाली नगर का निवासी होना बताया।
आरोपी के कब्जे से नीले कलर के बैंग के अंदर भूरे रंग के प्लास्टिक के रैपर में लिपटा हुआ 1.200 किलो ग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 5000 रुपए बरामद किया गया। आरोपी सुखदेव राउत ने पूछताछ में बताया कि उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओडिसा से खरीद कर लाता है।अपने पुत्र जीतू राउत और उसका दोस्त खिलेन्द्र साहू उर्फ राज को पुड़िया बनाकर बिक्री करने देता है। जो मादक पदार्थ की बिक्री करने के बाद बिक्री रकम को स्वयं को देना बताया है।
आरोपी सुखदेव की निशानदेही पर जीतु राउत और खिलेन्द्र साहू उर्फ राज को बीसीजे स्कूल के पास से पकड़ा गया। आरोपी जीतु राउत के कब्जे से हीरो होण्डा मोटर सायकल क्र.-सीजी-07 एल.एफ 8527 मे गाड़ी के डिक्की से एक थैला में खुला गांजा और 22 नग पालीथीन की पुड़िया में गांजा कुल वजन 772 ग्राम एवं बिक्री रकम 3000 रुपए तथा आरोपी खिलेन्द्र साहू के कब्जे से 110 ग्राम मादक पदार्थ गांजा और बिक्री रकम 1500 रुपए जब्त किया गया।
आरोपी सुखदेव ने पुलिस को बताया कि शेख ईदबी पति स्व. हमीद खान उम्र 41 वर्ष निवासी जेवरा सिरसा भी गांजा बिक्री करती है। आरोपी महिला भी घटना दिनांक सुखदेव राउत के पास गांजा बिक्री करने आयी थी। जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। आरोपी शेख ईदबी के कब्जे से प्लास्टिक के झिल्ली में पैक किये गये 61 नग पुड़िया वजनी 200 ग्राम एवं बिक्री रकम 3000 रुपए जब्त किया गया।
वैशाली नगर में अप0क्र0-23/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
