मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को बताया बेकसूर, रायपुर स्टेशन में छोड़ा

मुख्य आरोपी मुंबई में हुआ गिरफ्तार

शाम 5 बजे की फ्लाइट से चले गए

CG Prime News@भिलाई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (saifali khan) पर हमले के मामले में दुर्ग ज्ञानेश्वरी ट्रेन (gyaneshwari trin) में पकड़े गए संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को बेकसूर घोषित किया गया। मुंबई पुलिस ने उससे 8 घंटे तक पूछताछ की और बाद में उसे रायपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। मुंबई पुलिस रायपुर से शाम 5 बजे की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गई।

मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में 50 से अधिक टीमों का गठन किया गया था, जो देशभर में संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रही थीं। इसी बीच, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में गोंदिया से एक संदिग्ध का टावर लोकेशन मिला, जिसे दुर्ग आरपीएफ को सूचना दी गई और उसकी फोटो वाट्सएप के माध्यम से भेजी गई। आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा की टीम ने संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को दुर्ग स्टेशन पर जनरल डिब्बे से पकड़ा और हिरासत में लिया। रात को मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग आरपीएफ थाना पहुंची और संदिग्ध से पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपनी नानी के घर चांपा जा रहा था, लेकिन उसके पास टिकट नहीं था। उसने सैफ अली खान पर हमले में शामिल होने से साफ इनकार किया।

संदेही की मूंछ ने बचाया

मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान पर हमले में शामिल व्यक्ति की मूंछ नहीं थी, जबकि आकाश कन्नौजिया की मूंछ थी, जो एक सप्ताह में इतनी बड़ी नहीं हो सकती। इस कारण संदिग्ध से पूछताछ की गई, लेकिन वह बेकसूर निकला। इसके बाद उसे रायपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया और मुंबई पुलिस शाम 5 बजे की फ्लाइट से रवाना हो गई।

संदेही को जबरन परेशान किया गया

आरपीएफ द्वारा संदिग्ध आकाश कन्नौजिया को जबरन परेशान किया गया और उसकी पहचान उजागर कर उसे सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले का आरोपी बना दिया गया। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर उसकी गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने प्रेस नोट जारी कर उसकी पहचान सार्वजनिक कर दी, जिससे उसकी गोपनीयता भी भंग हुई और एक मासूम युवक को देशभर में विलेन बना दिया गया। फिलहाल, उसकी स्थिति क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।