बस्तर। बस्तर जिले के अबूझमाड़ इलाके में डीआरजी और एसटीएफ जवानों की संयुक्त टीम द्वारा 4 नक्सलियों को मार (Police-naxalite encounter) गिराया गया है। इसकी पुष्टि बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने की है। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। मौके से नक्सलियोंके शव के अलावा एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के खात्मे का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा।

इसी दिशा में छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम बस्तर के जंगलों में नक्सलियों की सर्चिंग कर रहे हैं। जिले के अबूझमाड़ इलाके में 4 जनवरी की शाम से जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है।
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव व जगदलपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीमें अबूझमाड़ के जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। इसी बीच नक्सलियों ने इनपर फायरिंग शुरू कर दी। यह देख जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की।
Police-naxalite encounter: 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
मुठभेड़ encounter के दौरान 4 नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम सन्नू कारम है। मौके से जवानों ने चारों नक्सलियों का शव, एके 47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।
