पुलिस नोटिस का नहीं दे रही थी जवाब
CG prime News@भिलाई. रिसाली स्थित मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड कंपनी (Manipuram Gold finance limited company) ब्रांच की मैनेजर (manager) लक्ष्मी यादव (30 वर्ष) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) के मुताबिक वह बेईमानी (fraud) से 23 तोला सोना को खरीदकर गिरवी रखवा लिया। पुलिस की नोटिस का अनसुना करती रही। पुलिस (Police) ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 406, 411, 120 बी के तहत जुर्म दर्ज किया है। पूर्व में आरोपी विवेक शर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी थी।
नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि 4 अक्टूबर को रिसाली गांव लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक हेमंत सोनी ने शिकायत की। 13 से 17 मई 2024 के बीच वैशाली नगर निवासी विवेक शर्मा ने उसकी दुकान से लगभग 23 तोला सोने के आभूषण कीमत 18 लाख 71 हजार 282 रुपए का खरीदा। उसने 10 लाख रूपए का चेक भरकर दिया। जब उस चेक को बैक (bank) में लगाया तो बाउंस हो गया। जब उसे जाानकारी दी। तब विवेक ने फिर से चेक दे दिया। वह भी बाउंस हो गया। रकम मांगने पर वह घुमाते रहा। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ के 6 जिले में ACB Raid, GRP के तीन कांस्टेबल के घर मिले लाखों के जेवर और प्रॉपर्टी के कागज
धोखाझड़ी में शामिल होकर ज्वेलरी को लोन पर रखी
पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी विवेक शर्मा ने पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि धोखाधड़ी से खरीदी की गई ज्वेलरी को मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड कंपनी (Manipuram Gold finance limited company) रिसाली में गिरवी रखा। जब उक्त ज्वेलरी के बारे में मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड कंपनी रिसाली के प्रबंधक को गिरवी रखे सोने को पेश करने को कहा गया। मैनेजर उसे पेश नहीं किया। उसे नोटिस भेजकर सोना प्रस्तुत करने की कहा गया, लेकिन ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव निवासी सोरिद नगर धमतरी ने ज्वेलरी को पेस नहीं किया। आरोपी के कृत्य में अपराधिक षडयंत्र का साथ देना पाया जाने पर ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमांड भेजा गया।

