Durg weather: दिन भर लगी रही रिमझिम बारिश की झड़ी, आज तेज वर्षा के आसार

cg prime news

भिलाई . मानसून प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मंगलवार की रात को दुर्ग जिले में झमाझम 26.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं बुधवार को पहट से शुरू हुई रिमझिम फुहारें पूरे दिन जारी रही।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 8 से 12 अगस्त तक जिले में हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत दिए हैं। अगले 24 घंटे के लिए दुर्ग जिले को बारिश के येलो अलर्ट में रखा गया है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले एक-दो दिन वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा। इसके बाद हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना बन रही है, जिससे मध्य छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर  संभाग में भारी बारिश की स्थिति बन सकती है.

इसके बाद देर रात को एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ी। लगातार बौछारों से दुर्ग जिले में दिन व रात के तापमान में फिर से गिरावट आ गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से  2.6 डिग्री की कमी के साथ 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री की गिरावट के बाद 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।