थाना से महज 500 मीटर दूर ऑपरेट कर रहे थे आईपीएल सट्टा
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. छावनी केशरी लॉज में पुलिस ने छापेमारी कर आईपीएल सट्टा ऑपरेट करने तीन सटोरियों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी अजरुद्दीन उर्फ टिड्डा, उत्तम सिंह और राहुल के कब्जे से मोबाइल और नकदी जब्त किया। आरोपी आईपीएल-2024 कप विनर बेस्ट स्टार्टेड इन आवर इक्सचेंज साइड दाव लगा रहे थे।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम ने रविवार को छापेमारी की। मुखबिर से सूचना मिली। केसरी लॉज के सामने पावर हाऊस भिलाई में आरोपी अजरूद्दीन उर्फ टिड्डा, उत्तम सिंह और राहुल घोरे ऑनलाईन सट्टा चला रहे है। सूचना मिलने पर उक्त स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही की। आरोपी अजरूद्दीन उर्फ टिड्डा पिता लतीफुद्दीन (26 वर्ष) कब्जे से एक मोबाईल फोन,नकद 5 हजार रुपए, उत्तम सिंह पिता अमरजीत सिंह (24 वर्ष) के कब्जे से सफेद रंग की पर्ची सट्टा पट्टी, नकद 2 हजार रुपए और राहुल घोरे पिता ज्ञानचंद घोरे (26 वर्ष) के कब्जे से सफेद रंग की पर्ची सट्टा पट्टी और नकद एक हजार रुपए जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ ऑनलाईन सट्टा की धारा 7 के तहत कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।