गाड़ी समेत 60 लाख रुपए का स्क्रेप जब्त
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर जामुल थाना क्षेत्र में स्थित ललित कबाड़ी के गोदाम में छापेमारी की। कबाड़ी ललित मौके से फरार हो गया, लेकिन मैनेजर राकेश मिश्रा को दबोच लिया। गोदाम से नैनो कार, बाइक के पार्ट्स, ट्रकों के कटे हुए पार्ट्स और स्क्रेप से भरी तीन ट्रक जब्त किया है। इस बीच कई फोन घनघनाए, लेकिन एसपी के आगे किसी की नहीं चली। उन्होंने ने जामुल थाना में कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
बुधवार देर शाम को अचानक भिलाईनगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी, IPS चिराग़ जैन और थाना व एसीसीयू की टीम कुरुद गोकुलनगर ललित कबाड़ी के गोदाम पहुंचे। जहां बड़ी ट्रके और कार खड़ी मिली। इसके अलावा बाइक, ट्रक, कार समेत अन्य वाहनों के पार्ट्स काटा जा रहा था। मौके पर काटे जा रहे वाहनों के दस्तावेज मांगे, लेकिन कबाड़ी के कर्मचारी उपलब्ध नहीं करा सकें। पूरी गोदाम को सील कर दिया। कार्यवाई के लिए जामुल थाना को प्रकरण सौंप दिया। टीआई किशोर कौशले कार्रवाई की हैं।
इस छापेमारी से कबाड़ियों में दहशत
पुलिस अधिकारियों की अचानक दल बल के साथ पहुंची। उन्हें देख हड़कंप मच गया। कबाड़ी ललित मौक से फरार हो गया। अन्य कबाड़ी दहशत में आ गए। अपनी-अपनी दुकानदारी बंद कर भाग खड़े हुए। इधर चर्चा थी कि ललित के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन इस बार नहीं बच सका।

