भिलाई कोसानाला: दो युवकों ने ट्रक चालक से मांगा लिफ्ट, ट्रक रोका तो चाकू टिका कर लूट लिए

12 घंटे के अंदर दो लूटेरों को पुलिस ने दबोचा

CG Prime News@R.Sharma
भिलाई. सुपेला कोसानाला के पास दो युवकों ने ट्रक चालक से लिफ्ट मांग कर चाकू की नोक लूट लिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश पांडेय ने बताया कि घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 1.30 बजे कोसानाला की है। नागपुर निवासी चालक विक्की देवीदास उईके ट्रक लेकर बाम्बे जा रहा था। कोसानाला टोल प्लाजा सुपेला के पास दो व्यक्तियों ने लिफ्ट मांगी। उन्हें खलासी जैसा होलिया देखकर सोचा कि उनकी मदद करनी चाहिए। इस लिए आधी रात को ट्रक को रोक दिया। उसी समय एक आरोपी ट्रक में चढ़ा और गर्दन में चाकू टिका दिया। ट्रक से नीचे उतारा और गाड़ी की चाबी निकाल लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांगने लगे। जेब से 3 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूट लिया।

आरोपी को पकड़े में पुलिस को ऐसे मिली सफलता

सीएसपी ने बताया कि सुपेला टीआई राजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगलाने कहा। टीआई ने टीम के साथ पांच सीसीटीवी कैमरा को चिन्हित कर उसकरे फुटेल लिए, जिसमें संदेहियों की हुलिया का पता चला। रात में उन्हें खोजना शुरू किया। मॉडल टाउन क्षेत्र में संदेही घुमते पकड़ा गए। आरोपी कृष्णा राजभर एवं समीर खान को गिरफ्तार कर पुछताछ की। दोनों आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया। शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि भिलाइ नगर सीएसपी और टीआई टीम रात्र भ्रमण कर रही थी। रात को क्षेत्र में घुमने वाले संदेहियों से पूछताछ की। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में मिले संदेही उन्हें घुमते नजर आए। दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी लूट के निकले। लूट के मामले में कार्रवाई कर जेल भेजा गया।