भिलाई में 10 गाड़ी चुराकर ग्राहक तलाश रहा था 23 साल का शातिर चोर, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में लगातार गाडिय़ां चोरी होने की शिकायत पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राहक की तलाश में भटक रहे 23 साल के शातिर चोर को जामुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग की संयुक्त टीम ने आरोपी लक्ष्मण बारले, पिता गोपाल बारले, उम्र 23 साल, निवासी केडिया रोड, कुम्हारी बस्ती को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कुल दस वाहन बरामद किया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि युवक जो पूर्व में रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वह वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जामुल क्षेत्र में घुम रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही टीम को भेजा गया।

इन थाना क्षेत्रों से किया चोरी

पकड़े गए युवक ने पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण बारले बताया। चोरी के गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना सुपेला क्षेत्र से 1 बाइक, जामुल क्षेत्र से 2 बाइक, 1 एक्टिवा, छावनी क्षेत्र से 1 एक्टिवा, थाना पुरानी भिलाई से क्षेत्र से 1 बाइक, थाना मोहन नगर क्षेत्र से 2 बाइक और 1 एक्टिवा, थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र से 1 एक्टिवा कुल 6 नग बाइक एवं 4 नग एक्टिवा वाहन चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की बाइक और एक्टिवा बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में सउनि पूर्ण बहादूर, आरक्षक नरेन्द्र सहारे, जुगनु सिंह, संतोष गुप्ता, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, उपेन्द्र यादव, विक्रांत यदु, थाना जामुल, मोहन नगर स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।