दोनों भाई मड़ई देखने गए थे
CG Prime News@भिलाई. मडई में पहुंचे दो सगे भाइयों पर पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिए। सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को अस्पातल पहुंचा। स्थिति गंभीर होने पर एक नीजी अस्पताल में भेजा गया। जहां दोनों भाइयों का उपचार किया जा रहा है। इधर पुलिस ने रातों रात पतासाजी कर आरोपी कृष्णा ढीमर, फलेन्द्र बेलचंदन और शिवम साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
अंडा टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि ग्राम निकुम निवासी जयप्रकाश देशमुख व हुमन देशमुख दोनों भाई मंडई देखने गए थे। उसी के पड़ोसी आरोपी कृष्णा ढीमर (19 वर्ष), फलेन्द्र बेलचंदन (24 वर्ष) और भिलाई जामुल से उसका दोस्त शिवम साहू भी मडई पहुंचे थे। आरोपियों ने दोनों भाइयों को देख आग बबूला हो गए और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगे। तीनों आरोपी एकराय होकर चाकू लहराने लगे। जय प्रकाश और हुमन पर चाकू से हमला करने लगे। दोनों भाइयों के पेट में करीब पांच वार किया। इसके बाद मौके से भाग गए। मौके पर पहुंचे और दोनों घायल भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम प्राथमिक उपचार कराया गा। इसके बाद निकुम के डॉक्टर इलाज नहीं कर सके। उसे संजीविनी 108 से प्राइवेट अस्पातल एसआर हॉस्पिटल चिखली रेफर कर दिया। जहां गहन कक्ष में उपचार किया जा रहा है।