स्कूल प्रोग्राम में चार साल के बच्चे को छोड़ने जा रहा था युवक
CG Prime News@भिलाई. राजनांदगांव ग्राम बेलरगोदी से जी केबिन आए युवक ने रिश्तेजार के चार साल के बच्चों को बाइक में बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहा था। सूरजनगर गणेश मंदिर के पास पहुंचा। उसी समय उसके गले में पतंग का मांजा फस गया, जिससे चार साल के बच्चे के साथ बाइक समेत गिर और उसका गला कट गया। इस बीच उसके गले से रक्तश्राव अधिक हो गया। जिससे अस्पताल में उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौप दिया।
भिलाई-3 चरोदा जीआरपी पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे सुरजनगर गणेश मंदिर के पास की घटना है। राजनांदगांव ग्राम बेलरगोदी निवासी अजय तांडेकर पिता चंद्रशेखर तांडेकर (18 वर्ष) जीआरपी एरिया जीकेबिन अपने रिश्तेदार के घर घुमने आया था। सुबह रिश्तेदार के चार वर्षीय बेटा विहान बंडेकर को बाइक पर लेकर स्कूल थोड़ने जा रहा था। बच्चे से स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम था। वह सुरज नगर गणेश मंदिर के पास पहुंचा। जहां कई युवक पतंग उड़ा रहे थे। अजय के गले में मांजा फंस गया। वह बाइक की रफ्तार को धीरे किया, लेकिन हड़बड़ा कर बाइक से गिर गया। बच्चा दूर फेकाया। लेकिन उसे मामूली चोट आई। लेकिन माजा से अजय का गला कट गया। जिससे काफी खून बहने लगा। उसे दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार शुरु हुआ। लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा सकें। उसकी सांसे थम गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया।

