Home » Blog » आबकारी विभाग के हाथ लगे शराब तस्कर, शराब और बर्तन किया जब्त

आबकारी विभाग के हाथ लगे शराब तस्कर, शराब और बर्तन किया जब्त

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

चार प्रकरणों का किया खुलासा

CG Prime News@भिलाई. आबकारी विभाग दुर्ग ने अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई करने में सफलता पाई है। धमधा क्षेत्र के ग्राम घटियाखुर्द और अहिवारा में बड़े पैमाने पर देशी शराब बनाएं जाने की सूचना पर टीम ने दबिश दी। शराब के चार ढिकानों से 92 हजार 560 रुपए की शराब पकड़ी। आबकारी टीम ने दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की।

आबकारी विभाग से सहायक आयुक्त ने बताया कि 2 सितम्बर को सुबह स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी गई। आबकारी विभाग ने 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर 215 लीटर गुड़ निर्मित अवैध कच्ची शराब, 400 किलोग्राम क्विंटल गुड, 522 लीटर अवैध देशी मसाला मदिरा, 126 लीटर अवैध गोआ व्हिस्की जब्त किया। इस प्रकार कुल 279.8 लीटर अवैध शराब तथा 400 किग्रा कच्चा माल बरामद किया। जिसका बाजार मूल्य 92 हजार 550 रुपए है। उक्त कार्रवाई में आबकारी विभाग एसएन साहू, निर्मला ठाकुर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, रमेश तिवारी आबकारी मुख्य आरक्षक और संदीप तिर्की आबकारी आरक्षक का योगदान रहा।

शराब और वाहन जब्त

आबकारी सहायक आयुक्त ने बताया कि आरोपी अनिल पारधी पिता बबलू पारधी (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। इसी क्रम में 1 सितम्बर 2023 को आबकारी विभाग ने अंजोरा पुलगाव मार्ग पर अवैध शराब के परिवहन विक्रय की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की। आरोपी वीरेंद्र साहू पिता बरातू राम साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 60 पाव देशी मदिरा मशाला और सीजी-07 सीएल-0334 स्कूटी को जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

ad

You may also like