7 वर्ष की मासूम अंजनी को मिली बाल आरक्षक की नौकरी

एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने दिया नौकरी पत्र

CG Prime News @भिलाई. एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने 7 वर्ष की बेटी को बाल आरक्षक की नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया। दरअसल असामयिक कारणों से उसके पिता नहीं रहे। बेटी अपनी मां के साथ एसएसपी के हाथों नौकरी पत्र को स्वीकार किया। अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए परिजनों ने SSP का आभार जताया।

एसएसपी ने अंजनी भट्ट (7वर्ष) से आत्मीयता के साथ पहले बातचीत की। इसके बाद उसे नियुक्ति आदेश पत्र को सौपा दिया। एसएसपी ने बताया कि बाल आरक्षक के रुप में भर्ती की गई। बच्ची के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। मां के साथ एसएसपी कार्यालय में पहुंची बच्ची को दुलार करते हुए उसे बताया कि अब आप भी पुलिस बन गए हो। परिवार को किसी भी प्रकार की आवश्यकता में दुर्ग पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वास्त भी दिया गया। दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी।